 
                                            प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नडियाड: 
                                        खेड़ा जिले के कथलाल नगर के पास एक नहर में कूदकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि मुकेश भाई शर्मा (42), उनकी पत्नी ललिताबेन शर्मा (40) और उनकी तीन बेटी जान्हवी (15), जीनल (12) और प्रियांशी (पांच) कथलाल नगर के निकट घोघावाड़ा गांव के सेधा नदी को जोड़ने वाली एक नहर में कूद गये.
उन्होंने बताया कि ललिताबेन और जान्हवी के शव दो अलग-अलग गांवों से बरामद किये गये जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पुलिस ने बताया कि मुकेश भाई शर्मा (42), उनकी पत्नी ललिताबेन शर्मा (40) और उनकी तीन बेटी जान्हवी (15), जीनल (12) और प्रियांशी (पांच) कथलाल नगर के निकट घोघावाड़ा गांव के सेधा नदी को जोड़ने वाली एक नहर में कूद गये.
उन्होंने बताया कि ललिताबेन और जान्हवी के शव दो अलग-अलग गांवों से बरामद किये गये जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        गुजरात में खुदकुशी, खेड़ा जिला, गुजरात न्यूज, गुजरात, Suicide In Gujarat, Kheda District, Gujarat News, Gujarat
                            
                        