विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2019

महिलाओं को फ्री यात्रा : हरदीप पुरी ने कहा- प्लान है नहीं, ऐलान कर दिया; सिसोदिया ने कहा- अच्छा प्रपोजल जल्द

महिलाओं को बसों और मेट्रो ट्रेनों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने के दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सवाल उठाए

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी (फाइल फोटो).

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा - फ्री फेयर का प्रपोजल न तो यूडी को मिला है और न ही मेट्रो को
पहले से जारी कई योजनाएं दिल्ली सरकार ने पूरी नहीं कीं
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- सरकार के पास प्लान भी, पैसा भी
नई दिल्ली:

दिल्ली में महिलाओं को बसों और मेट्रो ट्रेनों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने के दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि फ्री फेयर का प्रपोजल अभी न तो यूडी को मिला है और न ही मेट्रो को. प्रस्ताव बनाया नहीं है और इसका ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने कई योजनाएं हैं जिन पर काम नहीं किया है. इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि  सरकार के पास प्लान भी है और पैसा भी है. लोगों की राय भी ली जा रही है. जल्द अच्छे प्रपोजल सामने रखेंगे.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली में महिलाओं को बसों और मेट्रो ट्रेनों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर कहा कि 'दिल्ली में बस हैं नहीं, केजरीवाल से इस बारे में पूछना चाहिए. संसद में मैंने खुद कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों व छात्रों को सुविधा मिलनी चाहिए. तकनीक तैयार करने को कहा है.'

उन्होंने कहा कि '50,000 करोड़ रुपये का बजट है इनका (आप सरकार), यह स्वच्छता अभियान पूरा नहीं कर रहे, आयुष्मान भारत लागू नहीं किया, दूसरी कई स्कीमें हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया. अब 2500 हजार करोड़ की सब्सिडी देने की बात कर रहे हैं. ऐलान भी कर दिया इसका, लेकिन अभी तक कोई प्रपोजल तैयार नहीं किया है.' उन्होंने कहा कि 'अनधिकृत कालोनियों के लिए भी ऐसा ही कहा था. यह खुद अपना फंड यूटिलाइज कर नहीं पा रहे हैं. छह महीने का समय है, दिल्ली वाले इसे समझ रहे हैं.'

पुरी ने कहा कि 'फ्री फेयर का प्रपोजल अभी न तो यूडी को मिला है और न ही मेट्रो को. इसके सारे फैक्ट्स पर एक सप्ताह के भीतर बात करूंगा.'

महिलाएं कहीं की भी हों, डीटीसी बस और मेट्रो में यात्रा सबको मुफ्त होगी : मनीष सिसोदिया

हरदीप पुरी के कथन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बयान में कहा है कि दिल्ली सरकार के पास न पैसा है न प्लान है, फ्री सर्विस देने के लिए. हम बड़े आदर के साथ उनको बताना चाहते हैं कि सरकार के पास प्लान भी है और पैसा भी है. हमने अधिकारियों से बात की है. बेहतर प्लान बन रहे हैं, लोगो की राय भी ली जा रही है. जल्द अच्छे प्रपोजल सामने रखेंगे.'

लोकसभा चुनाव में करारी हार से आम आदमी पार्टी हुई सतर्क, अब पूरी दिल्ली कैबिनेट जनता के बीच

सिसोदिया ने कहा कि 'वित्त मंत्री के नाते मैं बता सकता हूं कि पैसे की भी कोई कमी नहीं है. पहले बजट 30 हजार करोड़ तक का होता था अब 60 हजार करोड़ का हो गया है. हम हरदीप जी से कहना चाहते हैं कि बस उनका आशीर्वाद बना रहे.'

VIDEO : दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त ट्रांसपोर्ट

कैलाश गहलोत ने कहा कि ' हमने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है प्लान तैयार करने के लिए. DMRC से भी लगातार बात चल रही है, लगातार मीटिंग चल रही हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com