रायपुर:
छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर जिले के सूरजपुर में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सूरजपुर के लटोरी में चार लोग सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे थे. टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से इन चारों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतकों में सत्यनारायण कुशवाहा उनका बेटा भानु कुशवाहा और दो मजदूर शामिल हैं.
सत्यनारायण कुशवाहा ने कुछ दिनों पहले नया सेप्टिक टैंक बनवाया था. टैंक में कुछ काम बाकी था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने दो मजदूरों को बुलवाया. सुबह साढ़े नौ बजे दोनों टैंक में उतरे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए. इसके बाद सत्यनारायण और उनका बेटा भी टैंक में उतरे. चारों लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हार्वेस्टिंग टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 कर्मचारियों की मौत
कुछ गांववालों को जब गैस की बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. इसके बाद जेसीबी मशीन लगाकर टैंक तोड़ा गया और से चारों शवों को बाहर निकाला गया.
VIDEO: 9 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत नए टैंक के बगल में पुराना सेप्टिक टैंक बना है. आशंका है कि पुराने टैंक से ही नए में गैस का रिसाव हुआ होगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सत्यनारायण कुशवाहा ने कुछ दिनों पहले नया सेप्टिक टैंक बनवाया था. टैंक में कुछ काम बाकी था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने दो मजदूरों को बुलवाया. सुबह साढ़े नौ बजे दोनों टैंक में उतरे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए. इसके बाद सत्यनारायण और उनका बेटा भी टैंक में उतरे. चारों लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हार्वेस्टिंग टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 कर्मचारियों की मौत
कुछ गांववालों को जब गैस की बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. इसके बाद जेसीबी मशीन लगाकर टैंक तोड़ा गया और से चारों शवों को बाहर निकाला गया.
VIDEO: 9 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत नए टैंक के बगल में पुराना सेप्टिक टैंक बना है. आशंका है कि पुराने टैंक से ही नए में गैस का रिसाव हुआ होगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं