विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े ना होने पर परिवार से बाहर जाने को कहा गया

सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े ना होने पर परिवार से बाहर जाने को कहा गया
तस्वीर सौजन्य : YouTube
मुंबई: सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े ना होने पर एक परिवार को बाहर चले जाने के लिए कहा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ दर्शकों को राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े ना होने के लिए परिवार के साथ बहस करते और उनसे सवाल करते दिखाया गया है।

बहस तेज होने के साथ सिनेमाघर के कुछ अधिकारियों ने परिवार से सिनेमाघर से बाहर चले जाने के लिए कहा और वहां मौजूद दूसरे दर्शक परिवार के बाहर जाने के साथ तालियां बजा रहे थे और खुशियां मना रहे थे। घटना शुक्रवार को नई फिल्म 'तमाशा' के शो से पहले हुई। हालांकि वीडियो में सिनेमाघर का जिक्र नहीं किया गया।

मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और सिनेमाघर प्रबंधन ने भी अब तक कोई बयान नहीं दिया, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सभी सिनेमाघरों के लिए किसी भी फिल्म के हर शो से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ दूसरे राज्यों में सिनेमा हॉल में भी राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है, वहीं देश के कई राज्यों में ये ज़रूरी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रगान, सिनेमा हॉल, मुंबई, सोशल मीडिया, सिनेमाघर, National Anthem, Cinema Hall, Mumbai, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com