सिरसा से डेरा समर्थकों को बाहर भेजने के लिए 100 बसों का किया गया इंतजाम

प्रशासन ने डेरा मुख्यालय से बाहर जाने वालों के लिए हरियाणा रोडवेज की करीब 100 बसों का इंतजाम किया है.

सिरसा से डेरा समर्थकों को बाहर भेजने के लिए 100 बसों का किया गया इंतजाम

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा परिसर के बाहर कड़ी निगरानी रखी जा रही है

खास बातें

  • सिरसा बॉर्डर से बाहर तक डेरा समर्थकों को भेजा जा रहा है
  • जिला प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज की 100 बसों का इंतजाम किया
  • डेरा मुख्यालय के बाहर बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात
सिरसा:

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से लोग बाहर निकल रहे हैं. प्रशासन ने डेरा मुख्यालय से बाहर जाने वालों के लिए हरियाणा रोडवेज की करीब 100 बसों का इंतजाम किया है. इन लोगों को सिरसा बॉर्डर से बाहर तक पहुंचाया जा रहा है. डेरा समर्थकों ने शनिवार से सिरसा में डेरा मुख्यालय छोड़ना शुरू कर दिया था. यहां ये लोग डेरा प्रमुख राम रहीम पर कोर्ट का फैसला आने से पहले इकट्ठा हुए थे. शुक्रवार को पंचकूला में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई सिरसा में भी व्यापक हिंसा हुई थी. सिरसा में रविवार को कर्फ्यू में सुबह पांच घंटे के लिए ढील भी दी गई. इस दौरान यहां पेट्रोल पंपों, दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई.

यह भी पढ़ें: डेरा प्रेमियों से स्टैम्प पर लिखवाते थे, नुकसान हो तो डेरा को जिम्मेदार न मानें

सेना और अर्द्धसैनिक बलों ने डेरा मुख्यालय के भीतर मौजूद डेरा अनुयायियों से अपील की कि वे इलाके को खाली कर दें. पुलिस और प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिये नियमित घोषणा करके विशाल परिसर के भीतर मौजूद लोगों को खाली करने का अनुरोध किया था. साथ ही वहां बेहद कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है.

VIDEO: सिरसा में डेरे से लोगों का निकलना जारी
शुक्रवार को पंचकूला और सिरसा में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com