विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2017

अंबाला : पंचकूला हिंसा मामले में गिरफ्तार डेरा समर्थक ने जेल में की खुदकुशी

डेरा सच्चा सौदा के एक समर्थक ने अंबाला सेंट्रल जेल के शौचालय में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

अंबाला : पंचकूला हिंसा मामले में गिरफ्तार डेरा समर्थक ने जेल में की खुदकुशी
प्रतीकात्मक चित्र
अंबाला: पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए डेरा सच्चा सौदा के एक समर्थक ने अंबाला सेंट्रल जेल के शौचालय में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के सरस्वा निवासी रविन्दर (28) के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: पंचकूला में हिंसा और बदहवासी के वे 30 मिनट...

अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इस डेरा समर्थक को 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद रविन्दर को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल में रखा गया था.

VIDEO : क्या गुरमीत राम रहीम से भरोसा उठने लगा है समर्थकों का?
रेप के मामलों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com