घंटों ड्यूटी पर खड़े रहने वाले दिल्ली पुलिस की सीपी रिज़र्व बटालियन के जवानों के लिए अब उनकी ड्यूटी वाली जगह पर ही मोबाइल कैंटीन होगी. उसमें गर्म खाना तैयार मिलेगा. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने इस कैंटीन की शुरुआत की.
दिल्ली आर्म्ड पुलिस के डीसीपी राकेश कुमार बंसल के मुताबिक सीपी रिज़र्व में दो महिला बटालियन को मिलाकर कुल 28 कंपनी हैं. इनकी ड्यूटी अधिकतर कानून व्यवस्था संभालने, दंगे और भीड़ के नियंत्रण में, त्यौहारों में और रैलियों में रहती है. घंटों ड्यूटी में रहने के दौरान ये लोग या तो खाना नहीं खा पाते या फिर बाहर का खाना खाते हैं. ऐसे में जवानों को अच्छा और गर्म खाना देने के मकसद से मोबाइल कैंटीन की शुरुआत की गई है.
ये मोबाइल वैन एक 25 सीटर मिनी बस में तैयार की गई है जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं. हालांकि मोबाइल कैंटीन में खाना नहीं बनेगा, लेकिन जो खाना पुलिस कैंटीन से आएगा उसे गर्म करने का पूरा इंतजाम रहेगा. इस कैंटीन में खाना और स्नैक्स परोसने वाले किसी दंगे जैसे हालात में अपनी वर्दी और हथियारों से लैस रहेंगे.
अगर मोबाइल कैंटीन का प्रयोग सफल रहा तो दिल्ली पुलिस की हर वो यूनिट जो फील्ड में तैनात रहती है, के लिए भी मोबाइल कैंटीन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं