प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के छात्रों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों पर की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया. उनके साथ प्रदर्शन में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी और नेताजी सुभाष तकनीकी संस्थान के छात्र भी शामिल हुए.
विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले आईपी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदर्शन में लगभग 100-150 छात्रों ने भाग लिया.
उन्होंने कहा, ‘‘विरोध करने का अधिकार एक लोकतांत्रिक अधिकार है.'' गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों पर रविवार को जामिया में पुलिस कार्रवाई हुई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं