विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2020

दिल्ली : नगर निगम के अस्पतालों में वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को मिला समर्थन

सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का भी निगम अस्पताल के डॉक्टरों को समर्थन मिला, आज दो घंटे के लिए पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे

दिल्ली : नगर निगम के अस्पतालों में वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को मिला समर्थन
वेतन मिलने पर दिल्ली में नगर निगम के अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में डॉक्टरों को सैलेरी न मिलने के मामले में दिल्ली के अन्य सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का भी निगम अस्पताल के डॉक्टरों को समर्थन मिल गया है. अन्य अस्पतालों के डॉक्टर भी मंगलवार को दो घंटे के लिए पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे. वे काला रिबन धारण करके विरोध दर्ज कराएंगे. 

दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में डॉक्टरों को वेतन मिलने के विरोध में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के डॉक्टर भी उतरेंगे. इससे नगर निगम के छह अस्पतालों और डिस्पेंसरियों की सेवाएं पूरी तरह बाधित रहेंगी. 

नगर निगम में 4 महीने से तनख्वाह न मिलने के विरोध में पिछले 22 दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. इन अस्पतालों में RML/LNJP/GTB/भगवान महावीर/अम्बेडकर हॉस्पिटल/दीन दयाल अस्पताल/सफदरजंग अस्पताल/संजय गांधी अस्पताल शामिल हैं. कोविड डेडिकेटेड अस्पतालो में सिर्फ ब्लैक रिबन प्रोटेस्ट होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: