रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) एक सब इंस्पेक्टर की सजगता से एक यात्री की जान बच गई. यदि यह पुलिस कर्मी समय पर बुजुर्ग यात्री को नहीं खींचता तो उसकी मौत हो सकती थी. यह सारी घटना स्टेशन पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग यात्री अपने सामान के साथ चलती ट्रेन 'ताज एक्सप्रेस' में चढ़ते समय अचानक गिर गए. वे चलती ट्रेन की चपेट में आते इससे पहले ही वहां पर खड़े एक आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर केपी सिंह की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने तुरंत उन्हें चलती ट्रेन के पास से सकुशल अलग खींच लिया. वर्ना बुजुर्ग यात्री ट्रेन की चपेट में भी आ सकते थे.
यह सारा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरपीएफ के जवान की मुस्तेदी से एक यात्री की जान बच गई.
VIDEO : टिकट के दलालों पर शिकंजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं