सोमवार को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक 8 से 10 दिन की मासूम बच्ची लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद की. बच्ची की मेडिकल जांच करा के उसे एक एनजीओ को सौंप दिया गया. इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने बच्ची के घरवालों की खोजबीन शुरू की. डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह के मुताबिक आसपास के अस्पतालों और आंगनवाड़ी केंद्रों में ऐसी महिला की तलाश की गई जिसने हाल ही में बच्ची को जन्म दिया हो. आख़िरकार बच्ची की मां का पता चल गया.
बच्ची की मां की पहचान 32 साल की हेमलता के रूप में हुई जो मादीपुर की जेजे कॉलोनी की रहने वाली है. महिला का पति पूरनचंद एक जूते की फैक्ट्री में मजदूरी करता है. हेमलता ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां पहले से हैं और दो अगस्त को उसकी तीसरी बच्ची का जन्म हुआ.
इसके बाद महिला यह सोचकर परेशान हो गई कि गरीबी में इस बच्ची का लालन पालन कैसे होगा. साथ ही वह तीसरी बच्ची होने से भी परेशान थी. उसे लगता था कि इस बार बेटा होगा. इसके बाद महिला ने अपनी बच्ची को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़ दिया. उसे लगा कि कोई न कोई बच्ची को गोद ले लेगा. पुलिस और एनजीओ के लोगों ने महिला की काउंसिलिंग करके बच्ची को उसे सौंप दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं