Delhi Coronavirus: देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के मामले में प्रशासन ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत मंडी में व्यापारियों और खरीददारों के लिए कई नियम बनाए गए हैं.
आदेश में कहा गया है कि खरीददारों को अब टोकन के आधार पर एंट्री दी जाए. अलग-अलग समय और शिफ्ट में सब्जी और फल बेचे जाएं, प्रति शेड तीन पुलिसवालों की तैनाती की जाए, नीलामी के लिए शेड के अंदर गोला पेंट करके चिन्हित किया जाए.
आदेश में कहा गया है कि जनता को संबोधित करने के लिए हर शेड के अंदर कम्युनिकेशन सिस्टम (loudpspeakar) बनाया जाए. मंडी के एंट्री गेट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए जो पास और टोकन की अच्छे से जांच करे. मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है चाहे वह व्यापारी हो एजेंट हो पुलिस हो सिक्योरिटी गार्ड हो या मजदूर हो. नियमों का पालन ना करने पर कार्रवाई की जाए. मंडी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए और लाइसेंस रद्द किया जाए या वाहन ज़ब्त किया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं