Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से कम हो गई है. दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 2676 मामले सामने आए. कुल मामले 2,95,236 हो गए. इन 24 घंटों में 39 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 5581 मरीजों की मौत हो चुकी है. इन 24 घंटों में 2997 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 2,66,935 लोग ठीक हुए हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 53,591 (RT-PCR- 9103, एंटीजन- 44,488) टेस्ट हुए. संक्रमण दर 4.99 फीसदी
(पिछले 24 घंटों के आंकड़े के आधार पर) है. रिकवरी रेट 90.41 फीसदी है और सक्रिय मरीज़ों की दर 7.69 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.89 फीसदी है और सक्रिय मरीजों की संख्या 22,720 है. होम आइसोलेशन में 13,178 मरीज हैं और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2697 है. दिल्ली में अब तक कुल 33,70,968 टेस्ट हुए हैं.
कैंसर, डायबिटीज, अस्थमा जैसी कई बीमारियों से ग्रसित 172 किलो की महिला ने कोरोना को हराया
देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को नए मामलों की संख्या 65,000 से कम रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं