विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2020

दिल्ली में कोरोना के 4071 नए मामले, 4219 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में 38 मरीजों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 32000 से ऊपर बरकरार, कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1820

दिल्ली में कोरोना के 4071 नए मामले, 4219 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 4071 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले शनिवार को समाप्त 24 घंटों में सामने आए. इस दौरान 4219 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए. इन 24 घंटों में 38 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 32000 से ऊपर बरकरार है. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1820 है.  रिकवरी रेट 84.76% और एक्टिव मरीज़ 13.20% हैं. डेथ रेट 2.04%  और पॉजिटिविटी रेट 6.57% है. 

दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में सामने आए मामले 4071 को मिलाकर अब तक कुल मामले 2,42,899 हो गए हैं. इन 24 घंटों में ठीक हुए 4219 मरीजों को मिलाकर अब तक कुल 2,05,890 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 38 मौतें हुईं. इसे मिलाकर अब तक कुल 4945 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है.

दिल्ली में अब एक्टिव मामले  32064 हैं. पिछले 24 घंटों में 61,973 (RT- PCR- 10,681, RAT- 51,292) टेस्ट हुए हैं. अब तक हुए कुल 24,92,692 टेस्ट हो चुके हैं.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोज बढ़ रहा है. हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,08,014 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना के हालात पर PM नरेंद्र मोदी ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक

इस दौरान देश में 1247 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटों में 95,880 लोग ठीक हुए हुए हैं. यह एक दिन में ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. 42,08,431 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 85,619 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 79.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 10.58 प्रतिशत है. 18 सितंबर को 8,81,911 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. रिकवरी के मामले में दुनियाभर के देशों में अब भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है.

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. देश में केवल सितंबर महीने में अब तक 16,86,769 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 21,150 लोगों की मौत हुई. कुल एक्टिव मामलों की संख्या 10,13,964 है.

वयस्कों के मुकाबले बच्चों में कम होता है कोरोना वायरस संक्रमण : केंद्र सरकार

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.04 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.51 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com