Delhi Coronavirus: डॉ असीम गुप्ता कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों का इलाज करते हुए खुद संक्रमित हो गए और उनकी मौत हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री शुक्रवार को डॉ असीम गुप्ता के परिवार से मिले और उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ असीम गुप्ता दिल्ली में कोरोना मरीज़ों का इलाज करते-करते शहीद हो गए. ये हमारा बड़ा लॉस है.
केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ इस वक्त कोरोना से लोगों की जान बचा रहे हैं. यही हमारा सबसे बड़ा सहारा हैं. इस वक्त. डॉ असीम के कई साथियों से मेरी बात हुई वे बताते हैं कि उन्होंने बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा की, कभी पीछे नहीं हटे.
केजरीवाल ने कहा कि आज उनके परिवार से मुलाक़ात हुई आज. उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं. एक करोड़ की राशि जो दी है वो बहुत छोटी चीज है. जान से बढ़कर किसी भी चीज़ की क़ीमत नहीं होती. उनके परिवार को किसी प्रकार की भी और परेशानी होगी तो मैं इनके भाई की तरह हूं वे मुझे अपनी परेशानी बता सकती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ असीम की पत्नी नोएडा में यूपी सरकार में काम करती हैं. वे दिल्ली आना चाहती हैं. दिल्ली के किसी भी अस्पताल में काम करना चाहती हैं. हम कोशिश करेंगे कि दिल्ली के किसी अस्पताल में उन्हें लगाया जाए.
दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की मौजूदा स्थिति पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये अनुमान था कि 30 जून तक 60 हज़ार केस हो सकते थे. लेकिन अभी 25 हज़ार केस ही हैं. ये सबकी मेहनत का फल है. सरकारें सारी एक साथ आई हैं. लेकिन हमें अपनी तैयारी पूरी रखना है, जो हम कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि हम ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन निकले और देश को ही नहीं दुनिया को इससे राहत मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं