विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2020

दिल्ली : CISF के हेड कॉन्स्टेबल की हादसे में जलने से मौत

जून 2019 में पुलिस हिरासत में हुई एक आरोपी की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

दिल्ली : CISF के हेड कॉन्स्टेबल की हादसे में जलने से मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी मेमोरियल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हेड कॉन्स्टेबल की जलने से मौत हो गई. CISF के हेड कॉन्स्टेबल आलोक की हादसे में मौत हुई. हीटर में खाना बनाते वक्त यह  हादसा हुआ. बताया जाता है कि बीती रात करीब 10 बजे हुए हादसे में वे जल गए थे. आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. तुगलक रोड थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों के खिलाफ हत्या (302) का मुकदमा दर्ज किया गया है. जून 2019 में पुलिस हिरासत में हुई एक आरोपी की मौत के मामले में यह केस दर्ज हुआ है. शराब तस्करी के आरोप में गोविंदा नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी. 

गोविंदा के परिवार ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी हुई थी. अब कोर्ट के आदेश पर नंदनगरी थाने में पुलिस वालों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com