विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

दमोह: जीप के पलटने से 4 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

दमोह: जीप के पलटने से 4 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
दमोह (एमपी): जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पटेरा थानातंर्गत ग्राम देवडोंगरा के समीप बीती रात बुलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से इसमें सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 7 गंभीर रूप से घायल हो गये. पटेरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एसके सेठ ने शनिवार को बताया कि नोहटा थाना के तहत गांव शाखा भजिया के रहने वाले 12 ग्रामीण जवारे के विसर्जन के लिये पन्ना जिले के कुंआताल मेले में गये हुए थे. वहां से लौटते वक्त ग्राम देवडोंगरा के समीप उनकी बुलेरो एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गयी.

उन्होंने बताया कि हादसे में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान राजेन्द्र राय (25), ओंकार सिंह (22), अंगद ठाकुर (25), भूरा चक्रवर्ती (30) और मुन्ना ठाकुर (45) के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि 7 गंभीर घायलों को इलाज हेतु दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: