विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2019

नोएडा में धार्मिक स्थल पर चबूतरे के निर्माण पर हुआ विवाद

चबूतरे के निर्माण का लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया, लोगों को भड़काने के आरोप में दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया

नोएडा में धार्मिक स्थल पर चबूतरे के निर्माण पर हुआ विवाद
प्रतीकात्मक फोटो.
नोएडा:

नोएडा के सेक्टर नौ में शुक्रवार की रात एक धार्मिक स्थल के चबूतरे के निर्माण का लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार दो धार्मिक स्थल अगल-बगल में होने की वजह से तनाव की स्थिति पैदा हो गई. सूचना पर पुलिस, सीओ फर्स्ट और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. लोगों को भड़काने के आरोप में दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि धार्मिक स्थल का मामला अदालत में चल रहा है. हाल में एक समुदाय ने चबूतरे का निर्माण कराया था जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया था. अब स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: