दिल्ली के सीमापुरी सर्कल में ट्रैफिक पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल कपिल ने अपने ही आफिस के एमएससी, मुंशी और एसीपी ट्रैफिक के रीडर पर लगाए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप. उन्होंने एक वीडियो बनाकर अफसरों से रो रोकर इंसाफ की गुहार लगाई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विजिलेंस इन्क्वायरी शुरू कर दी है.
कांस्टेबल कपिल सिंह का कहना है कि वह सीमापुरी सर्कल में तैनात है और आज वह अपने किसी निजी कार्य से टीआई साहब से मिलने गया था. वहां आफिस में बैठे एमएससी, मुंशी और एसीपी ट्रैफिक के रीडर ने अपनी दंबगई दिखाते हुए कपिल की एबसेंट लगा दी और कहा कि हमारी बहुत ताकत है, हम तेरी नौकरी खराब कर देंगे.
दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने रोते हुए अपने अफसरों से इंसाफ की मांग की. कॉन्स्टेबल कपिल सिंह का यह वीडियो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं