विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

चंडीगढ़ : आप ने अबोहर हत्या को लेकर हरसिमरत कौर के बयान की निंदा की

चंडीगढ़ : आप ने अबोहर हत्या को लेकर हरसिमरत कौर के बयान की निंदा की
हरसिमरत कौर (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने अबोहर में हुई हत्या को ‘गैंगवार’ करार देने संबंधी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के संसद में दिए गए बयान को बुधवार को शर्मनाक करार दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ देने के बजाय वह बहाने बना रही हैं।

कांग्रेस पर ‘गैंगवार’ के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप
आप ने यहां एक बयान में दावा किया कि यह शर्मनाक है कि 27 वर्षीय मृतक के परिवार को इंसाफ देने के बजाय हरसिमरत कौर संसद में बहाने बना रही हैं और झूठ बोल रही हैं। हरसिमरत कौर ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस पर एक ‘गैंगवार’ के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था, जिसमें एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई है और उसके हाथ-पैर काट दिए गए। मंत्री ने कहा था कि इस घटना में एक जाट सिख के भी अंगभंग कर दिए गए लेकिन विपक्ष उसकी बात नहीं कर रहा है, क्योंकि जाट सिख उसका वोट बैंक नहीं है।

सांपला के बयान पर सरकार से मांगी सफाई
आप ने कहा कि कल केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने मीडिया से कहा था कि इस मामले का गैंगवार से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता शिवलाल डोडा और उनके भतीजे अमित डोडा पर इस नृशंस हत्या का आरोप लगाया। आप ने कहा कि सांपला ने इस हत्या को पंजाब में सामने आया सबसे नृशंस हमला करार दिया था। इस दल ने पंजाब में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी भाजपा के सदस्य सांपला के बयान पर सरकार से सफाई मांगी और कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के पुलिस के बयान के विरुद्ध बयान दिया।

शिवलाल डोडा के शिअद का सदस्य होने की मीडिया की खबर की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया था कि उनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। आप ने कहा कि संगत दर्शन कार्यक्रम में बादल के साथ डोडा की तस्वीरे इस झूठ को बेनकाब करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अबोहर हत्या, हरसिमरत कौर, संसद में बयान, निंदा, AAP, Abohar, Harsimrat Kaur, Statement In Assembly, Chandigarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com