विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

महिलाओं पर यौन हमला करने वाले पुरुषों को नपुंसक बना दिया जाए : दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा जैसमिन

महिलाओं पर यौन हमला करने वाले पुरुषों को नपुंसक बना दिया जाए : दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा जैसमिन
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा जैसमिन (फाइल फोटो)
कोच्चि: दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा जैसमिन का कहना है कि देश में महिलाओं पर यौन हमले करने वाले पुरुषों को सजा देने का एक ही दर्दनाक रास्ता, उन्हें 'नपुंसक' बनाना है.

वह हाल ही में पेरूमबावूर में कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई एक दलित लड़की की मां के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी. उनके साथ अभिनेता अनूप मेनन भी मौजूद थे. अभिनेत्री ने कहा कि मौजूदा कानून ऐसे अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है.

मीरा जैसमिन ने कहा, 'जो महिलाओं पर यौन हमला करते हैं, उन्हें दर्दनाक सजा मिलनी चाहिए और ऐसे लोगों को नपुंसक बना देना ही इनसे निपटने का एकमात्र रास्ता है.' अभिनेत्री ने कहा, 'अगर ऐसे लोगों को दर्दनाक सजा दी जाएगी तो वे अपने जीवन में किसी भी महिला को छूने का साहस नहीं कर पाएंगे.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीरा जैसमिन, यौन हमला, बलात्कार, रेप, महिलाओं के खिलाफ अपराध, केरल, Meera Jasmine, Sexual Assault, Rape, Crime Against Women, Kerala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com