विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

भोपाल में 31 साल पहले हुए गैस हादसे में मारे गए लोगों के अंग गायब !

भोपाल में 31 साल पहले हुए गैस हादसे में मारे गए लोगों के अंग गायब !
भोपाल गैस त्रासदी (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 31 वर्ष पूर्व हुए गैस हादसे में मारे गए लोगों के सुरक्षित रखे गए अंगों का कुछ अता-पता नहीं है। उनके गायब होने की आशंका जताई जा रही है। दो-तीन दिसंबर, 1984 की दरम्यानी रात यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी मिथाइल आइसो सायनाइड गैस के चलते तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों के पोस्टमार्टम हुए और कुछ अंगों को इसलिए सुरक्षित रखा गया, ताकि शोध में मदद मिल सके।
 


दो हिस्‍सों में सुरक्षित रखे गए थे अंग
गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के तत्कालीन फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. डीके सत्पथी ने बुधवार को कहा, 'हादसे में मारे गए लोगों के अंग दो हिस्सों में सुरक्षित रखे गए थे, एक फ्रिज में और दूसरा फार्मिंग करके। फ्रिज में रखे गए मानव अंगों पर शोध पूरा हुआ, इसके अलावा फार्मिंग करके रखे गए अंगों पर भी शोध हुआ। मृतकों के अंगों के कुछ हिस्से अब भी सुरक्षित होने चाहिए।' डॉ. सत्पथी के अनुसार, शोध कार्य पूरा होने के बाद उन्होंने रपट सौप दी थी। इतना ही नहीं,  कई अन्य संस्थानों से भी आग्रह किया गया था कि अगर वे चाहें तो सुरक्षित बचे अंगों पर शोध कर सकते हैं, मगर आगे कोई नहीं आया।


मुझे इस बारे में जानकारी नहीं : बड़कुल
उधर, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के वर्तमान फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. एमएस बडकुल ने कहा, 'गैस हादसे में मारे गए लोगों के कौन-कौन से अंग सुरक्षित रखे गए थे, इस बात की जानकारी उनके पास नहीं है। वह जब इस महाविद्यालय में आए थे, तब शोध का कार्य दूसरे लोगों के पास था, उनका इससे कोई संबंध नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि गैस हादसे की बरसी जब करीब आती है तब हादसे में मारे गए लोगों के अंग गायब होने की अफवाह जोर पकड़ती है, इस बार भी ऐसा ही कुछ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भोपाल गैस त्रासदी, यूनियन कार्बाइड, मिथाइल आइसो साइनाइड, Bhopal Gas Tragedy, Union Carbide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com