
दिल्ली में 12 दिन से स्वाति मालीवाल का अनशन जारी है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से तुरंत अनशन खत्म करने की अपील की है. केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल से कहा 'आपकी जान देश के लिए बहुत कीमती है. अनशन से काफ़ी कुछ हासिल हो चुका है इसलिए अपना अनशन ख़त्म करें और देशसेवा में जुटें.'
स्वाति मालीवाल बीते 12 दिनों से समता स्थल पर आमरण अनशन पर बैठी हैं. इस दौरान उनका वजन करीब 7 किलो घट चुका है.
स्वाति मालीवाल की मांग है कि निर्भया के दोषियों को तुरंत फांसी दी जाए और बलात्कारियों को 6 महीने में फांसी की सजा सुनिश्चित की जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं