विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

आईओसी के गिरफ्तार अधिकारी सिराजुद्दीन को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

आईओसी के गिरफ्तार अधिकारी सिराजुद्दीन को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
पुलिस हिरासत में सिराजुद्दीन।
जयपुर: खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से कथित संपर्कों के चलते गिरफ्तार किए गए आईओसी के विपणन प्रबंधक मोहम्मद सिराजुद्दीन को शुक्रवार को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

कर्नाटक के गुलबर्गा का निवासी
अधिकारियों ने बताया कि उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कर्नाटक के गुलबर्गा निवासी 30 वर्षीय सिराजुद्दीन को गुरुवार को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और एटीएस ने गिरफ्तार किया था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) आलोक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी आईएसआईएस की विचारधारा से काफी प्रभावित था और मुस्लिम युवकों को आतंकी संगठन के खेमे में लाने की कोशिश कर रहा था। त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को इस व्यक्ति के बारे में पहले ही सूचना दी जा चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएसआईएस, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट, मोहम्मद सिराजु्द्दीन, 10 दिन की पुलिस हिरासत, जयपुर, एटीएस, ISIS, IOC, Mohammad Sirajuddin, Police Custody, Jaipur, ATS, Rajasthan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com