श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हिमस्खलन और बर्फबारी से जुड़ी घटनाओं में सेना के मेजर और एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर में गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में सेना का एक शिविर हिमस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्ल्यूएस) के मेजर अमित की हिमस्खलन में मौत हो गई.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिमस्खलन की एक अन्य घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज सेक्टर में हुई जिसमें एक घर बर्फ के नीचे दब गया और इसके कारण घर में रह रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के गुरेज के तुलैल इलाके में बदुगाम गांव हिमस्खलन की चपेट में आ गया और मेहराजुद्दीन लोन का घर बर्फ के नीचे दब गया. हिमस्खलन के मलबों के अंदर मकान के दब जाने से 55-वर्षीय लोन, उनकी पत्नी अजीजी, बेटा इरफान और बेटी गुलशन की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि लोन के एक अन्य बेटे रियाज अहमद को अधिकारियों ने सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.
एक अन्य घटना में उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में बर्फ के भार से एक मकान के ढह जाने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया. अब्दुल गनी गनेई अपने रिश्तेदार अब्दुल जब्बार गनेई के मकान की छत से बर्फ हटा रहे थे, उसी दौरान मकान ढह गया और अब्दुल गनी गनेई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में मकान मालिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिमस्खलन की एक अन्य घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज सेक्टर में हुई जिसमें एक घर बर्फ के नीचे दब गया और इसके कारण घर में रह रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के गुरेज के तुलैल इलाके में बदुगाम गांव हिमस्खलन की चपेट में आ गया और मेहराजुद्दीन लोन का घर बर्फ के नीचे दब गया. हिमस्खलन के मलबों के अंदर मकान के दब जाने से 55-वर्षीय लोन, उनकी पत्नी अजीजी, बेटा इरफान और बेटी गुलशन की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि लोन के एक अन्य बेटे रियाज अहमद को अधिकारियों ने सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.
एक अन्य घटना में उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में बर्फ के भार से एक मकान के ढह जाने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया. अब्दुल गनी गनेई अपने रिश्तेदार अब्दुल जब्बार गनेई के मकान की छत से बर्फ हटा रहे थे, उसी दौरान मकान ढह गया और अब्दुल गनी गनेई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में मकान मालिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिमस्खलन, गुरेज, सोनमर्ग, जम्मू-कश्मीर, सैन्य शिविर, बर्फीला तूफान, Avlanche, Gurez, Jammu-Kashmir, Army Camp