विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

हैदराबाद हवाई अड्डे पर छह घंटे तक फंसे रहे एयर इंडिया के यात्री

हैदराबाद हवाई अड्डे पर छह घंटे तक फंसे रहे एयर इंडिया के यात्री
प्रतीकात्मक चित्र
हैदराबाद: एयर इंडिया के एक विमान के यात्री हैदराबाद में छह घंटे तक हवाई अड्डे पर फंसे रहे। ऐसा खराब मौसम के कारण बेंगलुरु में विमान के उतरने की हरी झंडी नहीं मिलने के कारण हुआ। इसके बाद पायलटों के एक नए दल की तैनाती की गई। मस्कट से आए विमान को सुबह साढ़े तीन बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना था।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण हम लोगों को हरी झंडी नहीं मिली। इसी बीच जब विमान उतरने की अनुमति मिली तो दो पायलटों के कार्य करने की अवधि पूरी हो गई और पायलटों के एक नए दल को तैनात करने के बाद ही करीब 10 बजे विमान ने उड़ान भरी। इस विमान में कुल 153 यात्री सवार थे जिसमें 10 मस्कट से और 143 हैदराबाद से थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, एयर इंडिया, बेंगलुरु, एयरपोर्ट, Hyderabad, Air India, Airport