विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

एम्स डॉक्टर मौत : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुदकुशी को खारिज किया

एम्स डॉक्टर मौत : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुदकुशी को खारिज किया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डॉक्टर का शव 10 जुलाई को दक्षिण दिल्ली के फ्लैट में मिला था
पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि शव पर कोई बाहरी या आंतरिक चोट नहीं है
किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पुलिस से सलाह-मशविरा किया जाएगा
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) के 26 वर्षीय कनिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि उसने खुदकुशी नहीं की है। डॉक्टर का शव 10 जुलाई को दक्षिण दिल्ली के उसके किराये के फ्लैट में मिला था।

एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि शव पर कोई बाहरी या आंतरिक चोट नहीं है।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ लेने के भी ठोस सबूत नहीं है जहां से उसका शव मिला था। हम विष विज्ञान रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं जिसको आने में कुछ महीने का वक्त लग सकता है।

उन्होंने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले वे पुलिस से सलाह मशविरा करेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्‍स, एम्‍स डॉक्‍टर आत्‍महत्‍या केस, AIIMS, AIIMS Doctor Suicide