विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

दिल्‍ली : लूट का नाटक रचने वाली महिला गिरफ्तार

दिल्‍ली : लूट का नाटक रचने वाली महिला गिरफ्तार
नई दिल्ली: शहर में एक महिला को लूट की फर्जी कहानी रचने के लिए गिरफ्तार किया गया. उसने आरोप लगाया था कि लाहौरी गेट स्थित उसके मकान में घुसकर लुटेरों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसके बाल काट दिये तथा 10 लाख रुपये मूल्य के सामान और नकदी लूटकर भाग गये.

पुलिस ने बताया कि महिला का रिश्ता अपने पति और ससुराल पक्ष के साथ तनावपूर्ण है और उसने कथित तौर पर अपने एक प्रेमी के साथ रुपये लेकर भागने के लिए ये साजिश रची थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने एक सितंबर को दावा किया था कि तीन अज्ञात लूटेरे उसके घर में घुस गये और उसे निर्वस्त्र कर दिया और 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर भाग गये.

पुलिस को उसके बयान की सत्यता पर संदेह हुआ और उसने महिला के फोन कॉल का विवरण खंगाला, जिसमें यह बात निकलकर सामने आयी कि उसका कुछ पुरूषों के साथ प्रेम संबंध है. पुलिस ने उसकी साजिश नाकाम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, लाहौरी गेट, लूट का नाटक, Delhi, Lahauri Gate, Fake Robbery Case