समुद्र तट पर फैले तेल को साफ किया जा रहा है (AFP)
- चेन्नई के समुद्र तट पर तेल तेज़ी से फैल रहा है
- दो जहाजों की टक्कर के कारण यह तेल फैल गया है
- बड़े स्तर पर सफाई का काम जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
चेन्नई में समंदर में फैले तेल को साफ़ करने के लिए सैंकड़ों लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. कोस्ट गार्ड के अलावा इंजीनियरिंग के छात्र और मछुआरे भी इसमें शामिल है. गौरतलब है कि दो जहाजों की टक्कर के कारण समुद्र में फैले तेल को साफ करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है.
इस मामले में तिरूवल्लूर की जिलाधिकारी ई सुंदरवल्ली ने जानकारी दी है कि ‘अधिकारियों की हमारी टीम यहां है और वे तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने आकलन किया है कि करीब 20 टन तेल अब भी वहां फैला है और तेल उपरी सतह पर बह रहा है. हम इसे जल्द साफ करने के लिए काम कर रहे हैं.’ बहरहाल, स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि स्थानीय अधिकारी, तटरक्षक अधिकारी, स्वयंसेवक और मछुआरे एन्नौर तटरेखा के इर्द-गिर्द फैले हुए तेल को साफ करने के लिए काम कर रहे हैं.
दो मालवाहक जहाज 28 जनवरी को टकरा गए थे जिससे तेल रिसाव हुआ था. एन्नौर से कई किलोमीटर दूर तटरेखा के इर्द-गिर्द मछलियां और कछुए मृत पाए गए. हादसे और बाद में तेल रिसाव होने के कारण समुद्र में तेल फैल गया जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस मामले में तिरूवल्लूर की जिलाधिकारी ई सुंदरवल्ली ने जानकारी दी है कि ‘अधिकारियों की हमारी टीम यहां है और वे तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने आकलन किया है कि करीब 20 टन तेल अब भी वहां फैला है और तेल उपरी सतह पर बह रहा है. हम इसे जल्द साफ करने के लिए काम कर रहे हैं.’ बहरहाल, स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि स्थानीय अधिकारी, तटरक्षक अधिकारी, स्वयंसेवक और मछुआरे एन्नौर तटरेखा के इर्द-गिर्द फैले हुए तेल को साफ करने के लिए काम कर रहे हैं.
दो मालवाहक जहाज 28 जनवरी को टकरा गए थे जिससे तेल रिसाव हुआ था. एन्नौर से कई किलोमीटर दूर तटरेखा के इर्द-गिर्द मछलियां और कछुए मृत पाए गए. हादसे और बाद में तेल रिसाव होने के कारण समुद्र में तेल फैल गया जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं