विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

खट्टर ने मोची के लिए रोका काफिला, दी 50 हजार रुपए की सहायता

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के निकट से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे.

खट्टर ने मोची के लिए रोका काफिला, दी 50 हजार रुपए की सहायता
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र के निकट शाहाबाद शहर से गुजरते हुए अपने काफिले को रोक कर सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग मोची का हाल चाल जाना और उसे 50 हजार की आर्थिक सहायता दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के निकट से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे.

VIDEO : खट्टर ने दिए रयान मामले की सीबीआई जांच के आदेश​

उसी क्रम में उन्होंने रुक कर मोची अजमेर सिंह से बातचीत की और अपने विवेकाधीन कोष से उसे 50 हजार रुपए दिए. बयान में कहा गया कि खट्टर ने उनसे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके दो पोतों को उचित शिक्षा मिले .

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com