विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

हरियाणा सरकार ने सीनियर IAS अधिकारी अशोक खेमका का फिर किया ट्रांसफर, दी अहम जिम्‍मेदारी

हरियाणा सरकार ने सीनियर IAS अधिकारी अशोक खेमका का फिर किया ट्रांसफर, दी अहम जिम्‍मेदारी
अशोक खेमका का फाइल फोटो...
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सात अधिकारियों का तबादला किया और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को नए पद पर तैनात किया है। सभी तैनाती तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पुरातत्व एवं संग्रहालय के प्रधान सचिव एवं महानिदेशक खेमका को धनपत सिंह की जगह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

अपने तबादले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए खेमका ने कहा कि यह काफी देरी से किया गया फैसला है। खेमका ने ट्वीट किया, '99 दिनों की देरी के बाद प्रधान सचिव के तौर पर मेरी तैनाती का आदेश आया है।' भाजपा की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार ने 1991 बैच के आईएएस अधिकारी को जनवरी में प्रधान सचिव रैंक में तरक्की दी थी।
खेमका ने पिछले हफ्ते ट्वीट किया था, 'पिछले तीन महीने से तरक्की के बाद की तैनाती का इंतजार कर रहा हूं। निचले रैंक का पद संभालना अपमानजनक है। ऐसा लगता है कि किसी लेफ्टिनेंट जनरल को ब्रिगेडियर का पद संभालने के लिए मजबूर कर दिया गया हो।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा सरकार, अशोक खेमका, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा, Haryana Government, Ashok Khemka, Ashok Khemka Transferred, Science And Technology Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com