अमरिन्दर सिंह
चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान को शुक्रवार को ‘उत्तेजक तेवर’ करार दिया जिसमें मोदी ने कहा था कि वह भारत से पाकिस्तान जाने वाले पानी की प्रत्येक बूंद रोक देंगे. उन्होंने बठिंडा में मोदी के भाषण के दौरान सतलज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर उनकी कथित जानबूझकर साधी गई चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किया.
सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान देकर मोदी 'चुनावी जुमलेबाजी' कर रहे हैं. खासकर इस तथ्य को देखते हुए कि भाजपा अकाली गठबंधन सरकार ने पंजाब के पानी का अधिकार निजी लाभों के लिए हरियाणा को बेच दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह के उत्तेजक बयानों के जरिये युद्ध का उन्माद पैदा करने की कोशिश करने का मोदी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देखा गया है कि मोदी पंजाब एवं अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से युद्ध का उन्माद पैदा करने के लिए सीमा पर तनाव बढ़ने का बहाना ढूंढ रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान देकर मोदी 'चुनावी जुमलेबाजी' कर रहे हैं. खासकर इस तथ्य को देखते हुए कि भाजपा अकाली गठबंधन सरकार ने पंजाब के पानी का अधिकार निजी लाभों के लिए हरियाणा को बेच दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह के उत्तेजक बयानों के जरिये युद्ध का उन्माद पैदा करने की कोशिश करने का मोदी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देखा गया है कि मोदी पंजाब एवं अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से युद्ध का उन्माद पैदा करने के लिए सीमा पर तनाव बढ़ने का बहाना ढूंढ रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पंजाब दौरा, सतलज यमुना लिंक नहर, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Punjab Congress President Amarinder Singh, Sutlej Yamuna Link, SYL Canal Issue, Punjab Polls 2017