Maharashtra Board 10th Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. वेबसाइट क्रैश हो रही है. ऐसे में 16 लाख से अधिक छात्रों की चिंता बढ़ गई है. कुछ ने इसे सोशल मीडिया पर ले लिया और अपनी निराशा व्यक्त की है.
Websites not working, please do something... #ssc #results #internalassessment @CMOMaharashtra @VarshaEGaikwad pic.twitter.com/HTWTMliNzF
— Tanmay Pawar (@Tanmay_puresoul) July 16, 2021
Website not working, please solve the problem#ssc #result @CMOMaharashtra @VarshaEGaikwad pic.twitter.com/e6OcZgceKa
— Abhishek Anil Patil (@AbhishekAnilPa4) July 16, 2021
कुछ ही देर में छात्र अपने स्कोर देख सकेंगे. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा के छात्रों के लिए कुछ देर में रिजल्ट लिंक एक्टिव करने जा रहा है.
“यह भी पढ़ें” Maharashtra SSC Result 2021: घोषित हुए 10वीं के रिजल्ट, 99.95% छात्र हुए पास
जैसे ही रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. छात्र- छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट result.mh-ssc.ac.in, mahahsscboard.in पर जाकर देख सकते हैं कि वह पास हुए हैं या फेल. बता दें, इस साल 99.95% छात्र पास हुए हैं. पिछले साल 10वीं के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए गए थे और पास प्रतिशत 95.30 प्रतिशत था.
Maharashtra SSC Result 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'Maharashtra SSC Result 2021' लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3-- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5-- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं