विज्ञापन

Vishal Mega Mart का IPO पहले दिन 51% सब्सक्राइब, 38.59 करोड़ शेयरों के लिए मिलीं बोलियां

Vishal Mega Mart IPO Updates: विशाल मेगा मार्ट ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं.विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा.

Vishal Mega Mart का IPO पहले दिन 51% सब्सक्राइब, 38.59 करोड़ शेयरों के लिए मिलीं बोलियां
Vishal Mega Mart IPO subscription status: इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
नई दिल्ली:

घरेलू सामानों के लिए बड़ी-बड़ी दुकानें चलाने वाली विशाल मेगा मार्ट के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 51 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है हुआ. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 75.67 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 38.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

NII के जरिये मिला 1.11 गुना सब्सक्रिप्शन

गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 1.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 53 प्रतिशत अभिदान मिला.पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में मात्र तीन प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए

विशाल मेगा मार्ट ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं.विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर केदार कैपिटल की अगुवाई वाली समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं पेश किया गया है.

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर होगें लिस्ट

वर्तमान में, समयत सर्विसेज एलएलपी के पास गुरुग्राम स्थित इस प्रमुख सुपरमार्केट कंपनी में 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है.कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com