आज यानी 13 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बिल्कुल फ्लैट रही. शेयर बाजार का दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 128.84 अंकों की बढ़त के साथ 83,091.55 के स्तर पर औरनिफ्टी 50 इंडेक्स 41.55 अंकों की बढ़त के साथ 25,430.45 के स्तर पर खुला है. बता दें कि दोनों ही इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई के करीब खुला है.
हालांकि कुछ ही समय बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई जिससे दोनों इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए. शुरुआती कारोबार में सुबह 9:34 पर सेंसेक्स 252 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 82,709 और निफ्टी 49 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 25,345 पर कारोबार कर रहा था.
लार्ज कैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 253 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,888 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 100 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,454 पर था.
सेक्टोरल आधार पर देखें तो एनएसई पर एफएमसीजी, फार्मा, फिन सर्विस और आईटी इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है.पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे. जबकि एशियन पेंट्स, एचयूएल, आईटीसी, भारती एयरटेल, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं