भारतीय शेयर बाजार पिछले दिन की तेज गिरावट के बाद आज मामूली बढ़त के साथ खुला है. बुधवार यानी 20 मार्च को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी आई. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 237.36 अंक बढ़कर 72,249.41 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 74.25 अंक चढ़कर 21,891.70 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, पावर ग्रिड, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
बीते दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था.जापान के केंद्रीय बैंक के 17 साल में पहली बार ब्याज दरों को बढ़ाने के फैसले से भी बाजार पर दबाव बना. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 736.37 अंक यानी 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 238.25 अंक यानी 1.08 प्रतिशत गिरकर 21,817.45 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,86,777.98 करोड़ रुपये घटकर 3,73,92,545.45 करोड़ रुपये रह गया.वही, इसससे निवेशकों की 4.86 लाख करोड़ रुपये की पूंजी कम हो गई.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,421.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं