Stock Market Today: शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 22,450 से फिसला

निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस घाटे में कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Today: शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 22,450 से फिसला

Stock Market Updates: सेंसेक्स -निफ्टी शुरुआती बढ़त के बाद लाल निशान में पहुंच गए.

नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिन की रिकॉर्ड तेजी के बाद आज फ्लैट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में 9:40 बजे सेंसेक्स 20.95 अंक (0.028%)की तेजी के साथ 74,035.49 पर और निफ्टी 15.80 अंक (0.070%) की तेजी के साथ 22,477.80 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि, कुछ समय बाद ही शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई और  सेंसेक्स -निफ्टी लाल निशान में पहुंच गए.

10 बजे के करीब सेंसेक्स 108.37 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 73,906.18 पर और निफ्टी 25.70 अंक यानी 0.11 प्रतिशत टूटकर 22,436.30 पर आ गया था. इस तरह आईविदेशी कोषों की निकासी के बीच तीन दिन से जारी बाजार में तेजी पर ब्रेक लग गया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 222.02 अंक गिरकर 73,792.53 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 47.65 अंक फिसलकर 22,414.35 अंक पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे, जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस घाटे में कारोबार कर रहे हैं.

इससे पहले सोमवार को शेयर  बाजारों में नये वित्त वर्ष के पहले दिन की शुरुआत मजबूत रही .कारोबार के दौरान एक समय दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 363.20 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,014.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 603.27 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 74,254.62 अंक तक चला गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 135.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 203.05 अंक चढ़कर 22,529.95 के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था.