विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स पहली बार 82,000 और निफ्टी 25,000 के पार

Stock Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82,129.49 और निफ्टी 25,078.30  के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स पहली बार 82,000 और निफ्टी 25,000 के पार
Sensex, Nifty Hit Record High Today: आज शेयर बाजार के सभी 13 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 1 अगस्त को रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स 208.34 अंक यानी 0.25% की बढ़त के साथ 81,949.68 के स्तर पर खुला है, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 79.80 अंक यानी 0.32% की बढ़त के साथ 25,030.95 के स्तर पर खुला है. यह पहली बार है जब निफ्टी 50 इंडेक्स ने 25,000 के लेवल को पार किया है. 

फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत का शेयर बाजार पर असर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा संभावित ब्याज दर में कटौती के संकेत मिलने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा. इसके चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82,129.49 और निफ्टी 25,078.30  के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

सुबह 9:22 बजे बीएसई सेंसेक्स 364.45 अंक यानी 0.45% की बढ़त के साथ 82,105.80 के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा  है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 120.40 अंक यानी 0.48% की बढ़त के साथ 25,071.55 के स्तर पर पहुंच गया है. 

सभी 13 सेक्टरों में बढ़त, स्मॉल-मिडिल कैप शेयरों में लगभग 0.5% उछाल

आज शेयर बाजार के सभी 13 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई है. स्मॉल और मिडिल कैप कंपनियों के शेयरों में लगभग 0.5% की बढ़ोतरी हुई है. बैंकिंग शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक 263 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,817 पर कारोबार कर रहा था.

GST नोटिस मिलने के बाद इन्फोसिस के शेयरों में करीब 0.7% की गिरावट

अलग-अलग शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर तिमाही मुनाफे में वृद्धि के बाद 2% चढ़ गए, वहीं कोल इंडिया के शेयर तिमाही मुनाफे के अनुमानों को पार करने के बाद 2.5% उछल गए .हालांकि, दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में से एक इन्फोसिस के शेयरों में करीब 0.7% की गिरावट आई है, क्योंकि कंपनी को  4 अरब डॉलर का जीएसटी नोटिस मिला था.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

BSE लिस्टेड शेयरों में मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स हैं. जबकि एमएंडएम, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Adani Wilmar ने बनाई ₹600 करोड़ के निवेश की योजना, नए फूड प्रोडक्ट्स लाने की मंशा
Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स पहली बार 82,000 और निफ्टी 25,000 के पार
Amazon ला रहा Great Freedom Festival Sale, शॉपिंग पर पाएं शानदार डील्स और 80% तक का बंपर डिस्काउंट्स
Next Article
Amazon ला रहा Great Freedom Festival Sale, शॉपिंग पर पाएं शानदार डील्स और 80% तक का बंपर डिस्काउंट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com