Share Market Updates: आज 12 जुलाई 2024 को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. शुरुआती सेशन में NIFTY 50 इंडेक्स 0.41% की बढ़त के साथ 24,416.6 पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, BSE SENSEX इंडेक्स भी 0.39% की बढ़त के साथ 80211.29 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, शुरुआती कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 80,893 और निफ्टी ने का 24,592 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. बता दें, यह पहला बार है, जब निफ्टी 24,500 के पार कारोबार कर रहा है.
सुबह 11:06 के करीब Sensex 80731.47 पर कारोबार कर रहा है, जो कल की तुलना में 834.12 रुपये (1.04%) की बढ़त है. आज रिकॉर्ड लेवल 80893.51 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है . इसी तरह, Nifty 50 रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है, जो फिलहाल 24560.40 के लेवल पर है. यह कल से 244.45 रुपये (1.01%) की बढ़त दर्शाता है. Nifty 50 भी अपने ऑल टाइम हाई 24592.20 लेवल पर पहुंच गया है.
आज आईटी शेयरों में तेज खरीदारी देखी जी रही है. आईटी इंडेक्स 1.5% ऊपर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,985 पर है. वहीं पावर और रियल्टी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स जैसे मीडिया, फिन सर्विस, सर्विस सेक्टर और प्राइवेट बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स 651 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,549 और निफ्टी 193 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 24,509 अंक पर कारोबार कर रहा था.
BSE पर टीसीएस और टेक महिंद्रा आज सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयर रहे,.टीसीएस 6.5 प्रतिशत, विप्रो 4.75 प्रतिशत, इन्फोसिस 3.39 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.17 प्रतिशत और एचसीएल टेक 3.08 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर्स हैं. जबकि मारुति और पावर ग्रिड सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर रहे. एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और सन फार्मा करीब आधा-आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं