विज्ञापन
Story ProgressBack

Paytm को चौथी तिमाही में 550 करोड़ रुपये का घाटा, रेवेन्यू 3% घटकर 2,267 करोड़ रुपये

Paytm Q4 Results 2024 : फिनटेक कंपनी पेटीएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चौथी तिमाही में परिचालन आय 2.8 प्रतिशत घटकर 2,267.1 करोड़ रुपये हो गई,

Read Time: 2 mins
Paytm को चौथी तिमाही में 550 करोड़ रुपये का घाटा, रेवेन्यू 3% घटकर 2,267 करोड़ रुपये
Paytm ने बयान में कहा, ‘‘ हमें वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,500-1,600 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है.''
नई दिल्ली:

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था.वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है.पेटीएम ने एक बयान में कहा कि हमारे वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के परिणाम यूपीआई लेनदेन पर अस्थायी व्यवधान और पीपीबीएल प्रतिबंध के कारण स्थायी व्यवधान से प्रभावित हुए.

पेटीएम ने 2,267 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो वार्षिक आधार पर तीन प्रतिशत की मामूली गिरावट है. कंपनी ने कहा कि हमारा योगदान मुनाफा यूपीआई प्रोत्साहनों सहित 57 प्रतिशत और यूपीआई प्रोत्साहनों को छोड़कर 51 प्रतिशत रहा.

बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई ने 15 मार्च से व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था.

कंपनी ने बताया कि तिमाही में कंपनी ने पीपीबीएल में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया.पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की पीपीबीएल में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चौथी तिमाही में परिचालन आय 2.8 प्रतिशत घटकर 2,267.1 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल समान अवधि में यह 2,464.6 करोड़ रुपये थी.समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया. यह वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था. पेटीएम का वार्षिक राजस्व करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया, यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपये था.

कंपनी को आशंका है कि चौथी तिमाही में व्यवधान का पूरा वित्तीय प्रभाव जून 2025 तिमाही में दिखाई देगा.बयान में कहा गया, ‘‘ हमें वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,500-1,600 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है.'

'

इस बीच, ऑफलाइन भुगतान के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रिपुंजय गौड़ को कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी के रूप में नामित किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
EXPLAINER: क्या है PM गति शक्ति योजना? 100 लाख करोड़ का नेशनल मास्टर प्लान, भारत को बनाएगा मज़बूत
Paytm को चौथी तिमाही में 550 करोड़ रुपये का घाटा, रेवेन्यू 3% घटकर 2,267 करोड़ रुपये
कौन हैं निकेश अरोड़ा? सुंदर पिचाई- जुकरबर्ग से भी ज्यादा सैलरी,कमाई के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर
Next Article
कौन हैं निकेश अरोड़ा? सुंदर पिचाई- जुकरबर्ग से भी ज्यादा सैलरी,कमाई के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;