विज्ञापन

Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी, सेंसेक्स 600 अंक उछलकर फिर 80,000 के पार

Stock Market Update: पिछले छह दिनों की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 33.55 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 9 अप्रैल से अब तक सेंसेक्स करीब 5,748 अंक यानी 7.78% ऊपर चढ़ चुका है.

Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी, सेंसेक्स 600 अंक उछलकर फिर 80,000 के पार
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार आज लगातार सातवें दिन हरे निशान में खुले हैं. शुरुआती कारोबार में 9:24 बजे BSE सेंसेक्स 603 अंक (0.76%) की बढ़त के साथ 80,198 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 183 अंक (0.76%) चढ़कर 24,350 के पार कारोबार करता दिखा. इससे पहले प्री-ओपनिंग सेशन में भी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. 

कल भी बाजार में दिखी शानदार तेजी

सोमवार को भी बाजार में मजबूती रही थी. सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 24,167.25 के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले लगातार छह कारोबारी सत्रों में तेजी देखने को मिली थी.

6 दिन में 33.55 लाख करोड़ की संपत्ति बढ़ी

पिछले छह दिनों की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 33.55 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 9 अप्रैल से अब तक सेंसेक्स करीब 5,748 अंक यानी 7.78% ऊपर चढ़ चुका है. इसी दौरान BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 4,27 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

ग्लोबल मार्केट से मिला सपोर्ट

भारतीय शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं. मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी आई. Dow Jones करीब 1,016 अंक चढ़ा, जबकि S&P 500 और Nasdaq में भी 2.5% से ज्यादा की तेजी देखी गई. इसकी वजह बनी अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी की वो उम्मीद, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन टैरिफ को लेकर जल्द कुछ राहत देखने को मिल सकती है.

एशियाई बाजारों की भी मजबूत शुरुआत

अमेरिका के पॉजिटिव ट्रेंड का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा. जापान का Nikkei 225 और साउथ कोरिया का Kospi भी आज तेजी के साथ खुले, जिससे घरेलू बाजार को भी मजबूती मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com