आज 27 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आई. सेंसेक्स 490.03 अंकों की गिरावट के साथ 75,700.43 पर खुला, जबकि निफ्टी 152.05 अंकों की गिरावट के साथ 22,940.15 पर खुला.
बजट 2025 को लेकर निवेशक सतर्क
शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 597.27(0.78%) अंक गिरकर 75,593.19 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 171.10 अंकों (0.74%)की गिरावट के साथ 22,921.10 पर पहुंच गया. यह गिरावट भारतीय बाजार में सतर्कता का संकेत है, बजट 2025 को लेकर निवेशक इस समय सतर्क नजर आ रहे हैं, जिससे बाजार में दबाव और कमजोरी देखी जा रही है.
Nifty में शामिल कंपनियों में Britannia, HUL, ICICI Bank और Dr Reddy's Labs लाभ में थीं, जबकि HDFC Bank, Infosys, NTPC, Bharat Electronics, Hindalco, Trent और Axis Bank गिरावट में कारोबार कर रहे.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
शेयर बाजार में गिरावट आगामी यूनियन बजट 2025 के पहले देखने को मिल रही है, जिससे पता चलता है कि बाजार में असमंजस और सतर्कता का माहौल बना हुआ है. इसके अलावा बाजार में गिरावट का कारण कंपनियों के तिमाही यानी Q3 नतीजे में खराब प्रदर्शन और कमजोर वैश्विक संकेत भी हैं, जिससे 2025-26 के केंद्रीय बजट की सप्ताह में बाजार पर दबाव बना हुआ है.
बीते हफ्ते भी बाजार में गिरावट
बीते हफ्ते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 113 अंकों की गिरावट के साथ 23,092 पर बंद हुआ था.
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अपनी बिकवाली के सिलसिले को जारी रखे हुए हैं, जिससे बाजार पर दबाव बन रहा है. पिछले शुक्रवार को FIIs ने 2,658 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं