
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 14 फरवरी को जोरदार तेजी देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात (PM Modi Donald Trump Meet) के असर से बाजार ने शानदार शुरुआत की. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 250.02 अंकों (0.33%) की तेजी के साथ 76,388.99 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 65.05 अंकों (0.28%) की तेजी के साथ 23096 अंकों पर खुला.
वहीं , शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 290.99 अंकों (0.38%) की बढ़त के साथ 76,429.96 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE NIFTY 50) 82.20 अंकों (0.36%) की तेजी के साथ 23,113.60 पर कारोबार कर रहा था.
बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में भी तेजी
बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई.निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 196.75 अंक (0.40%) बढ़कर 49,556.60 पर पहुंच गया.निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 133 अंक (0.26%) की तेजी के साथ 51,014.20 पर ट्रेड कर रहा था.वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 (Nifty Smallcap 100) 20.25 अंक (0.13%) की गिरावट के साथ 15,953.60 पर था.
किन शेयरों में दिखी मजबूती?
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, ICICI बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HCL टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस शामिल रहे.वहीं, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स रहे.
ग्लोबल मार्केट का हाल
अमेरिकी बाजारों में बीते दिन अच्छी तेजी देखने को मिली.डॉव जोन्स 0.77% की बढ़त के साथ 44,711.43 पर बंद हुआ.S&P 500 1.04% चढ़कर 6,115.07 पर पहुंचा.नैस्डैक 1.50% उछलकर 19,945.64 पर बंद हुआ.वहीं, एशियाई बाजारों में जकार्ता, चीन, सियोल, बैंकॉक और हांगकांग हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि जापान लाल निशान में था.
FII-DII का मूड कैसा है?
फॉरेन इन्वेस्टर्स (FIIs) लगातार सातवें दिन बिकवाली कर रहे हैं. 13 फरवरी को उन्होंने 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. हालांकि, डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 2,934.50 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला.
बीते दिन यानी गुरुवार को भारतीय बाजार सपाट बंद हुआ था. सेंसेक्स 32 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 76,138 पर और निफ्टी 13 अंक टूटकर 23,031 पर बंद हुआ था. निवेशकों की नजर मोदी-ट्रंप मीटिंग पर थी, और इसके सकारात्मक संकेत शुक्रवार को बाजार में दिखने लगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं