
भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत पॉजिटिव रही.सोमवार, 21 अप्रैल को बाजार की ओपनिंग तेजी के साथ हुई. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिलने के बावजूद, भारतीय इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले. इसके बाद शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई. दोपहर 12:25 मिनट पर सेंसेक्स 1,029.29 अंकों (1.31%) की जोरदार तेजी के साथ 79,582.49 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, Nifty में भी तेज बढ़त देखी गई और यह 328.65 अंकों (1.38%) की तेजी के साथ24,180.30 पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में Sensex और Nifty 50 में उछाल
सुबह 9:55 बजे BSE Sensex करीब 623.05 अंकों (0.79%) की बढ़त के साथ 79,176.26 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, Nifty 50 भी 181.60 अंकों (0.76%) की तेजी के साथ 24,033.25 के लेवल पर पहुंच गया. यानी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में नजर आए.
निफ्टी बैंक सहित मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 862.25 अंक या 1.59 प्रतिशत बढ़कर 55,152.45 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 233.50 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,891.30 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 50.15 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 16,460.35 पर था.
इन शेयरों में दिखी तेज हलचल
इस बीच, सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे.जबकि, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाइटन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे.
गुड फ्राइडे पर बंद था बाजार
शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे. इससे पहले, गुरुवार को बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई थी और Nifty 50 पहली बार 23,800 के पार बंद हुआ था. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96% बढ़कर 78,553.20 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 414.45 अंक या 1.77% बढ़कर 23,851.65 पर बंद हुआ था,
इस तेजी के पीछे क्या वजहें?
हालांकि ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी दिखी है, लेकिन भारतीय बाजार ने घरेलू पॉजिटिव फैक्टर्स और निवेशकों की मजबूत सेंटीमेंट के चलते अच्छी ओपनिंग की. मार्केट में यह तेजी पिछले ट्रेडिंग सेशन की पॉजिटिव क्लोजिंग का असर भी हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं