
भारतीय मूल के टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा ने 2024 में कुल 139.5 मिलियन डॉलर करीब 1,139 करोड़ रुपये की सैलरी कमाई है. यह उनकी बेस सैलरी से कहीं ज्यादा है, जो सिर्फ 4 लाख डॉलर रही. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी ये कमाई खास तौर से स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड के जरिये हुई, जो उन्हें प्रमोशन के बाद मिले थे.
टेस्ला के CFO के तौर पर वैभव तनेजा ने सैलरी के मामले में गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की 2024 की सैलरी को भी पीछे छोड़ दिया.
सुंदर पिचाई और सत्य नडेला से ज्यादा कमाई
रिपोर्ट के अनुसार, सत्य नडेला को 2024 में 79.1 मिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला, जबकि सुंदर पिचाई की कमाई सिर्फ 10.73 मिलियन डॉलर रही. वैभव तनेजा की सैलरी को अब तक के सबसे बड़े CFO कंपनसेशन में से एक माना जा रहा है.
स्टॉक ग्रोथ ने बढ़ाई वैल्यू
वैभव तनेजा को यह स्टॉक बेस्ड कंपनसेशन 2023 में उनके CFO बनने के बाद दिया गया था. उस समय टेस्ला का शेयर करीब 250 डॉलर था, जो 4 साल की वेस्टिंग पीरियड के साथ अलॉट किया गया. 19 मई 2025 तक टेस्ला का शेयर 342 डॉलर तक पहुंच गया, जबकि कंपनी इस दौरान EV डिलीवरी में गिरावट और लो प्रॉफिट मार्जिन जैसी चुनौतियों से जूझ रही थी.
CFO के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
टेस्ला CFO को मिला यह पैकेज निकोला कंपनी के 2020 में मिले 86 मिलियन डॉलर के पुराने रिकॉर्ड से भी बड़ा है. निकोला बाद में 2024 में बैंकरप्ट हो चुकी है. इस लिहाज से वैभव तनेजा का कंपनसेशन अब तक का सबसे हाई CFO सैलरी पैकेज माना जा रहा है.
कौन हैं वैभव तनेजा?
वैभव तनेजा का जन्म भारत में हुआ है. यानी वो मूल रूप से भारतीय हैं और 1999 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई की है. उन्होंने साल 2000 में ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट और फिर 2006 में अमेरिका से CPA की डिग्री हासिल की. वह 2017 में टेस्ला से जुड़े थे. इससे पहले वह SolarCity में काम कर रहे थे, जिसे टेस्ला ने 2016 में खरीद लिया था. वहां वह वाइस प्रेसिडेंट और बाद में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर थे.
उन्होंने SolarCity और Tesla के इंटीग्रेशन की जिम्मेदारी भी संभाली थी. इससे पहले वह 17 साल तक PricewaterhouseCoopers में रहे और सीनियर मैनेजर के पॉजिशन तक पहुंचे. वैभव तनेजा फिलहाल Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd के डायरेक्टर भी हैं और भारत में टेस्ला के विस्तार (Tesla India expansion) में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
20 साल से ज्यादा का फाइनेंस और अकाउंटिंग एक्सपीरिएंस
वैभव तनेजा को इस फील्ड में दो दशकों यानी 20 साल से ज्यादा का एक्सपीरिएंस है. वह टेस्ला की ग्लोबल ग्रोथ और फाइनेंशियल प्लानिंग का अहम हिस्सा हैं. उनकी यह सैलरी न केवल टेस्ला के अंदर उनकी अहमियत को दिखाती है, बल्कि इंडियन टैलेंट की ग्लोबल पहचान का भी एक शानदार उदाहरण है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं