विज्ञापन
Story ProgressBack

2047 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: अमिताभ कांत

India's GDP growth Rate: नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है कि हमें करीब तीन दशकों तक 9-10 फीसदी की सालाना वृद्धि की जरूरत है.

Read Time: 2 mins
2047 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा:  अमिताभ कांत
Indian Economy: अमिताभ कांत ने कहा कि हम 2047 तक 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
नई दिल्ली:

भारत को लगभग तीन दशकों तक 9-10 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ने और लगातार इनोवेशन करने की जरूरत है. भारत के जी-20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने रविवार को ये बात कही है. उन्होंने कहा कि  ऐसा करके हम 2047 तक 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

अमिताभ कांत ने टेक एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन मुंबई (टीईएएम) के प्रोग्राम 'मुंबई टेक वीक' (एमटीडब्ल्यू) के एक सेशन में कहा, ''हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और 2027 तक हम जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. हमारा लक्ष्य है कि 2047 में जब आजादी के सौ साल पूरे होंगे, तब तक भारत 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए.''

नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने कहा कि इसका मतलब है 2047 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है कि हमें करीब तीन दशकों तक 9-10 फीसदी की सालाना वृद्धि की जरूरत है. इसका मतलब है कि हमें लगातार इनोवेशन करने की जरूरत है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि  भारत ने 1.4 अरब लोगों की डिजिटल पहचान बनाई और तकनीकी रूप से देश बहुत आगे बढ़ गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अदाणी ग्रुप एनर्जी ट्रांजिशन और डिजिटल इंफ्रा पर 100 बिलियन डॉलर का करेगा निवेश : जेफरीज
2047 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा:  अमिताभ कांत
सेबी ने कर्मचारियों की गलत गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नियमों में की सख्ती
Next Article
सेबी ने कर्मचारियों की गलत गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नियमों में की सख्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;