विज्ञापन

भारत के सर्विस सेक्टर में वृद्धि दर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर, जानिए ग्रोथ की क्या वजह?

“सर्विस PMI व्यवसाय गतिविधि सूचकांक 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसका कारण नए घरेलू ऑर्डरों में तीव्र वृद्धि थी. नए निर्यात ऑर्डरों में भी वृद्धि हुई, भले धीमी गति से. मार्जिन में सुधार हुआ, क्योंकि कच्चे माल की लागत में वृद्धि आउटपुट शुल्क के मुकाबले कम थी.”

भारत के सर्विस सेक्टर में वृद्धि दर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर, जानिए ग्रोथ की क्या वजह?
India services sector growth: भारत के सर्विस सेक्टर में वृद्धि दर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर
  • जून में भारतीय सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची है.
  • एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स 60.4 पर पहुंचा.
  • नए व्यावसायिक ऑर्डरों में तेज वृद्धि से पीएमआई में सुधार हुआ.
  • घरेलू बाजार की मजबूती से सेवा कंपनियों को विशेष लाभ मिला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

India services sector growth: जून में भारतीय सेवा क्षेत्र यानी सर्विस सेक्टर की वृद्धि दर पिछले 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. इसके पीछे की वजहों में सकारात्मक मांग के रुझान और बिक्री में जारी सुधार के बीच अंतरराष्ट्रीय बिक्री और रोजगार सृजन में मजबूत विस्तार शामिल है. गुरुवार, 3 जुलाई को जारी एक मासिक सर्वे में यह जानकारी दी गई.

मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स मई में 58.8 से बढ़कर जून में 60.4 हो गया. यह नए व्यावसायिक ऑर्डरों में तेज उछाल के कारण हुआ. क्रय प्रबंधक सूचकांक (Purchasing Managers' Index/ PMI) की भाषा में, 50 से ऊपर का अंक विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है.

एचएसबीसी के भारत में मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, “सर्विस PMI व्यवसाय गतिविधि सूचकांक 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसका कारण नए घरेलू ऑर्डरों में तीव्र वृद्धि थी. नए निर्यात ऑर्डरों में भी वृद्धि हुई, भले धीमी गति से. मार्जिन में सुधार हुआ, क्योंकि कच्चे माल की लागत में वृद्धि आउटपुट शुल्क के मुकाबले कम थी.”

अगस्त, 2024 के बाद से नए ऑर्डर सबसे तेज गति से बढ़े हैं. सेवा कंपनियों को घरेलू बाजार की निरंतर मजबूती से सबसे ज़्यादा फायदा हुआ, साथ ही नए निर्यात कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. पैनल के सदस्यों के अनुसार, एशियाई, पश्चिम एशियाई और अमेरिकी बाज़ारों से विदेशी मांग में खास तौर पर सुधार हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com