भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और साथ ही स्टार्टअप एवं डिजिटल इनोवेशन के लिए ग्लोबल हब के रूप में विकसित हो रहा है. यह जानकारी सोमवार को एक रिपोर्ट में दी गई.भारत में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के संपर्क कार्यालय सेंटर फॉर द फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन (C4IR) द्वारा लॉन्च की गई रिपोर्ट में कहा गया कि भारत द्वारा विकास की वकालत की जा रही है और यहां टेक्नोलॉजी एक बाधा के बजाय एक सेतु के रूप में कार्य कर रही है. यह अत्यधिक आवश्यक है.
WEF ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे अपने साझेदारों के साथ मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाने में मदद कर रहे हैं, जो लोगों के लिए बेहतर, पर्यावरण के अनुकूल और हर परिस्थिति के लिए तैयार हो.
C4IR इंडिया को PM नरेंद्र मोदी ने किया था लॉन्च
बता दें कि C4IR इंडिया को अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य भारत में उभरती टेक्नोलॉजी को अपनाने और जिम्मेदारी से उन्हें बढ़ावा देने पर है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और नीति आयोग के बीच सहयोग से शुरू किए गए इस केंद्र का शुभारंभ चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए डब्ल्यूईएफ के केंद्रों के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा है.
जेरेमी जुर्गेंस ने कहा, सी4आईआर इंडिया का विस्तार जारी है और यह अब एआई, जलवायु तकनीक और अंतरिक्ष तकनीक जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है."
सी4आईआर इंडिया का 1 करोड़ नागरिकों तक पहुंचने का लक्ष्य
सी4आईआर इंडिया का लक्ष्य अपनी प्रमुख पहलों और आगामी परियोजनाओं को आगे बढ़ाते हुए 1 करोड़ नागरिकों तक पहुँचना है. इनमें ‘एआई फॉर इंडिया' पहल शामिल है, जिसका उद्देश्य सामाजिक लाभ के लिए एआई की क्षमता का उपयोग करना है. वहीं, ‘स्पेस इकोनॉमी' पहल का उद्देश्य भारत को स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप में स्थापित करना है.
इसके अलावा सी4आईआर इंडिया का ‘क्लाइमेट टेक्नोलॉजी' प्रोग्राम, क्लाइमेटस्मार्ट शहरी केंद्रों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं