विज्ञापन

सितंबर में आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल, घर का बना खाना महंगा हुआ: रिपोर्ट

Vegetables Price Hikes: रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर में प्याज, आलू तथा टमाटर की कीमतें क्रमश: 53 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 18 प्रतिशत बढ़ीं.

सितंबर में आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल, घर का बना खाना महंगा हुआ: रिपोर्ट
Rise in Onion, Potato, Tomato Prices: भारी बारिश से आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर का उत्पादन प्रभावित रही
नई दिल्ली:

आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल से सितंबर में घर का बना खाना एक साल पहले की तुलना में महंगा हो गया. शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई. घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2023 में शाकाहारी भोजन की लागत 28.1 रुपये से सितंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 31.3 रुपये हो गई. यह अगस्त में 31.2 रुपये से थोड़ी ही अधिक हुई.

‘रोटी, राइस, रेट' नामक इस रिपोर्ट में वृद्धि के लिए सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया गया है, जो थाली की लागत का 37 प्रतिशत हिस्सा है.

इसमें कहा गया, ‘‘ सितंबर में प्याज, आलू तथा टमाटर की कीमतें क्रमश: 53 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 18 प्रतिशत बढ़ीं. इसकी वजह प्याज तथा आलू की कम आवक, जबकि भारी बारिश से आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर का उत्पादन प्रभावित रही.''

रिपोर्ट में कहा गया, उत्पादन में कमी से दालों की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि साल की शुरुआत में कीमतों में कटौती के कारण ईंधन की कीमतों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई.

वहीं, मांसाहारी थाली भोजन की लागत पिछले वर्ष की तुलना में दो प्रतिशत घटकर 59.3 रुपये हो गई, जबकि ‘ब्रॉयलर' (मांस) की कीमतों में 13 प्रतिशत की गिरावट आई जिसका इस थाली में 50 प्रतिशत योगदान है.रिपोर्ट में कहा गया कि अगस्त की तुलना में मांसाहारी भोजन की कीमत स्थिर रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Stock Market Today: शेयर बाजार का शानदार कमबैक, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 25,400 के पार
सितंबर में आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल, घर का बना खाना महंगा हुआ: रिपोर्ट
देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 700 अरब डॉलर के पार, जुलाई 2023 के बाद सबसे बड़ा उछाल
Next Article
देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 700 अरब डॉलर के पार, जुलाई 2023 के बाद सबसे बड़ा उछाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com