
भारत में सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,100 रुपये की बढ़त के साथ 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है. बीते एक साल में सोने के दाम 35% तक बढ़ चुके हैं. पिछले साल अप्रैल में सोना 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 92,150 रुपये के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही, चांदी भी 1,300 रुपये महंगी होकर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है.
भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 में 48 देशों से सोना किया आयात
इतनी तेजी के बीच सरकार ने संसद में बताया कि भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 में 48 देशों से सोना आयात किया. लेकिन सोने पर लगने वाले आयात शुल्क और मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) की वजह से इसकी कीमतों में भी अंतर देखा जाता है.
भारत ने कहां से खरीदा सोना और कितना है आयात शुल्क?
भारत सोने के आयात पर दो तरह के शुल्क लगाता है. मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) दर और FTA समझौतों के तहत रियायती दरें.MFN दरों के तहत, सोने पर 6% और डोर गोल्ड (अपरिष्कृत सोना) पर 5.35% आयात शुल्क लगाया जाता है.वहीं,, FTA समझौतों के तहत कुछ देशों से आयात पर शुल्क शून्य है. भारत-आसियान, कोरिया, जापान और मलेशिया के बीच व्यापार समझौते में सोने के आयात पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता.
सोने की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
1. वैश्विक बाजार में रिकॉर्ड तेजी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हाजिर सोना $3,086.08 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स $3,124.40 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर है.
2. महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता:दुनिया भर में बढ़ती महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित संपत्ति मानकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं. इससे कीमतें और ऊपर जा रही हैं.
3. केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीदारी: कई देशों के केंद्रीय बैंक सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं, जिससे बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है और कीमतें आसमान छू रही हैं.
निवेशकों के लिए सोने में निवेश का मौका?
भारत में शादी-विवाह और निवेश के लिए सोने की जबरदस्त मांग रहती है. ऐसे में लगातार बढ़ती कीमतें आम खरीदारों के लिए एक झटका हैं. लेकिन जो लोग सोने में निवेश कर चुके हैं, उनके लिए यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है.बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर वैश्विक आर्थिक हालात ऐसे ही बने रहे, तो आने वाले दिनों में सोना और महंगा हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं